1. How Backup WordPress Website
Backup लेने के लिए आप Updraft Plus Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे Backup लेने के लिए आपको ऑनलाइन ढेर सारे Plugin मिल जाएंगे लेकिन आपको हमेशा किसी पुराने Backup Plugin का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपका Website और आपके द्वारा लिया गया Website का Backup दोनों ही सुरक्षित रहे । Plugin को Install करते समय आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि जो आप Plugin Install कर रहे हैं उस Plugin का Reviews कैसा है और वह Plugin कितने दिनों या सालों से इस फील्ड में वर्क कर रहा है | कभी भी Backup लेने के लिए किसी ऐसा Plugin का इस्तेमाल ना करें जो Unsecure हो अगर आप Unsecure Plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके Website का डाटा लिक हो सकता है।
2. Updraft Plus Plugin install
इस Backup लेकिन को Install करना बहुत ही आसान है आपको Updraft Plus Plugin को Install करने के लिए सबसे पहले अपने Wordpress Website के डैशबोर्ड में जाना होगा उसके बाद बाय साइड में आपको Plugin Option दिख जाएगा उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद में Add New Plugin पर जाना होगा | Updraftplus सर्च करके Install कर लेना होगा बताए गए Step को Follow कर के Updraftplus Plugin को Install कर सकते है ।
3. Updraft plus Plugin install करने उसके बाद की सेटिंग
इस Backup Plugin को Install करने के बाद में आपको कोई भी ज्यादा सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है Updraft Plus Plugin को Install करने के बाद में आपको सिर्फ आपके द्वारा लिया गया Backup कहां सेव करना है सेटिंग में जाकर बताना होता है इसके लिए आपको सबसे पहले Installed Plugin की Section में जाना होगा उसके बाद Updraft Plus Plugin की सेटिंग में जाकर Google Drive को सेलेक्ट करना होगा सेलेक्ट करने के बाद मैं आपसे साइन इन Authorize के लिए नीचे ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके अपने Google Drive को Updraft Plus Plugin से लिंक करना होगा लिंक होने के बाद में Plugin Backup लेने के लिए तैयार हो जाता है
4. How to take backup of Wordprees website
Updraft Plus Plugin के सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Wordpress Website का Backup ले सकते हैं Updraft Plus Plugin का सेटिंग कर लेने के बाद में आपको मेन पेज पर Backup का ऑप्शन मिल जाएगा उस Backup ऑप्शन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी के साथ Wordpress Website का Backup ले सकते हैं Backup लेने में 4 से 5 मिनट का समय लग सकता है उस बीच आपको अपने पेज को रिप्लेस नहीं करना है Backup कंप्लीट होने के बाद में आपको मैसेज मिल जाता है ।
5. Backup लिया गया File कहां Save होता है
Updraftplus Plugin को Install करने के बाद जब आप और ड्राफ्ट Plugin की सेटिंग को करते हैं तो वहां पर आपसे डाटा सेविंग पाथ यानी लोकेशन आपसे सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिला रहता है अगर आपने हमारे बताया गया सेटिंग के अनुसार आपने सेटिंग किया है तो गूगल ड्राइव पर आपके द्वारा लिया गया सारा Backup जाता है और वहां पर इसी की ओर तरीका से सेव हो जाता है अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लिया गया Backup गूगल ड्राइव पर सेव ना हो तो उसके लिए आप सेटिंग का ऑप्शन में जाकर डाटा सेविंग लोकेशन बदल सकते हैं
6 जरूरत पड़ने पर Backup को Restore कैसे करें
अगर आपने अपनी Wordpress Website का Backup Updraft Plus Plugin की मदद से लिए हैं तो आप बहुत ही आसानी के साथ लिया गया Backup फाइल को वापस रिस्टोर या रिकवर कर सकते हैं Backup फाइल को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपके Plugin की सेक्शन में Updraft Plus Plugin पर क्लिक करना है और स्क्रोल डाउन करके लास्ट में आप के द्वारा लिया गया Backup लिस्ट मिल जाएगा आप जिस Backup को रिस्टोर करना चाहते हैं उस Backup पर आपको सिर्फ दूर का ऑप्शन मिल जाता है आपको बस सिंपल इसलिए स्टोर पर क्लिक करना है आप उसको कंप्लीट होने देना है पोस्ट्स कंप्लीट होने के बाद में आपका Backup भाई दोबारा से आपकी Website पर रिस्टोर हो जाता है
osm
ReplyDelete